बस्ती। सुप्रीम कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद कई शहरों की जेलों से पात्र कैदियों को सशर्त जमानत दी गई, ऐसे में चौंकाने वाला मामला बस्ती से सामने आया है जहां रेप के एक आरोपी को जेल से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया था, अस्पताल से पुलिस को गुमराह कर कैदी फरार हो गया, सुरक्षा इंतजाम के बीच कैदी का अस्पताल से भाग जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है, मामले की जांच शुरू पांच पुलिसकर्मियों को गुमराह कर फरार हुए कैदी की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है, पुलिस सूत्रों की माने तो महेंद्र नाम का कैदी जिला अस्पताल से फरार हो गया है एक तरफ जहां पुलिस आरोपी कैदी को खोज रही है वहीं दूसरी तरफ इस मामले की संजीदगी से जांच की जा रही है जिससे साफ हो सके की लापरवाही किस स्तर पर की गई है,