भगवान परशुराम सेवा संस्थान ने घर में रहकर मनाई परशुराम जयंती :- पीयूष रावत

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/05/21 03:33 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, कोरोना के संक्रमण की महामारी के बीच आई भगवान परशुराम जयंती को विप्र बंधुओं ने घरों में रहकर ही मनाया। गत वर्ष भी कोरोना के दौरान ही परशुराम जयंती का पर्व पड़ा था। कोरोना को देखते हुए भगवान परशुराम सेवा संस्थान के प्रमुख पंडित पीयूष रावत ने विप्र बंधुओं से अपील की थी कि वे घर में ही 11 दीपक जलाकर भगवान परशुराम की जयंती मनाएं। इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख पीयूष रावत द्वारा अपने आवास पर ही भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा आरती उतारकर जयंती मनाई। इस दौरान प्रियता रावत, प्रियंका, पंडित अनिल रावत, पुनीत रावत, राघव रावत, अग्रिम, रुद्राक्ष, भव्या आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में अक्षय तृतीया के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में गौ पूजन किया गया इसके अलावा भगवान कृष्ण और राधा जी के चरणों के दर्शन किए गए मंदिर में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या में भक्त पहुंची थी मंदिर प्रबंधन ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से पालन कराया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश