फिल्मी गीतकार श्यामलाल आजाद इंदीवर की पुण्यतिथि पर किया सम्मानित

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/02/21 06:08 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी , क्षत्रिय कलचुरी कलार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में हजरयाना स्थित राय भवन में सुप्रसिद्ध गीतकार कवि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्यामलाल आजाद इंदीवर की 24 वीं पुण्यतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रामस्वरूप राय की मुख्य आतिथ्य एवं क्षत्रिय कलचुरी कलार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली रामेश्वर राय की विशिष्ट आतिथ्य में मनाई गई प्रारंभ में मुख्य अतिथि रामस्वरूप राय एवं अध्यक्ष अजीत राय ने स्वर्गीय इंदर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारंभ में अजीत राय ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रगति शर्मा ने सरस्वती वंदना कर स्वर्गीय इंदीवर के द्वारा रचित फिल्मी गीतों को गुनगुना कर श्रद्धांजलि अर्पित की वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने स्वर्गीय इंदर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय इंदीवर का जन्म झांसी जिला के ग्राम बरुआसागर में 15 अगस्त 1921 को हुआ था आपने बाल काल में शिक्षा ग्रहण करते समय संत महात्माओं की संगत करने लगे जहां से उन्हें गीतों की रचना मन में जागृत हुई उसी समय स्वतंत्रता आंदोलन चल रहा था तथा गांधी जी एवं सुभाष चंद्र बोस से प्रेरित होकर आप स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने लगे तथा अपनी पहली रचना अरे किरायेदार कर दे खाली घर कविता पर अंग्रेज उनसे दुश्मनी रखने लगे तथा उनको गिरफ्तार कर 1 साल की सजा देकर जेल कर दी गई 1951 में आप मुंबई चले गए जहां मनोज कुमार की फिल्म उपकार से आपने अपने फ़िल्मी गीतों की शुरुआत की आप की फिल्म सरस्वतीचंद्र में फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है चंदन सा बदन चंचल चितवन कसमे वादे प्यार वफ़ा बातें हैं बातों का क्या मेरे देश की धरती सोना उगले हीरे मोती सहित लगभग 400 फिल्मी गीतों की रचना की आपको सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की उपाधि दी गई कार्यक्रम में दीप शिखा शर्मा रामेश्वर राय आनंद राय पवन तूफान पत्रकार आदि ने भी स्वर्गीय इंदीवर को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत की इसके पूर्व मुख्य अतिथि रामस्वरूप राय एवं अजीत राय अध्यक्ष ने आमंत्रित कवियों को इंदीवर अवार्ड से साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर रामेश्वर राय आनंद राय दिनेश राय शालिग्राम राय मुकेश सिंघल एडवोकेट नीरज डांगी नेहा राजपूत गिरीश शिवहरे लक्ष्मी राय रुचि राय तानिया राय अर्चना दुबे प्राची शिवहरे पवन माहौर रामकुमार शिवहरे भरत राय राधे चौबे अवध कौशल नीरज चौरसिया मनीष लखेरा संजय धर्मेश्वर सहित उपस्थित जनसमुदाय नेम स्वर्गीय इंदीवर को फूल अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम का संचालन संजीव शर्मा एवं आभार अंकित राय ने व्यक्त किया



बुंदेलखंड

देश / विदेश