Jhansi. प्रशासनिक अधिकारी के साथ मारपीट का प्रकरण सामने आया है, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मामला झांसी के थाना कटेरा नगर पंचायत का है। मारपीट करने लगे कटेरा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी राम बदन सिंह की माने तो कार्यालय में नगर पंचायत चेयरमैन कुछ लोगों के साथ आए और मारपीट करने लगे इतना ही नहीं मारने की नियत से गला भी दबाया और धमकी दी यदि उनके अनुसार काम नहीं किया तो उसे मार दिया जाएगा। अपनी पूरी आपबीती अधिशासी अधिकारी ने वीडियो के माध्यम से ब्यान की है, जो अब वायरल हो रहा है। इस मामले में एसपीआरए नेपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है विवेचना की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।