झाँसी, छत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना वायरस महामारी का पूरे देश में असर देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण में 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ाया गया है क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की माताजीं शिवकुमारी राय की प्रेरणा से रात दिन देश की सेवाएं कर रहे पुलिसकर्मियों को पुष्प वर्षा कर श्रीफल शॉल देकर सम्मान किया हजरयाना स्थित सफाई कर्मचारी शांति देवी को खाद्य सामग्री श्रीफल शॉल देकर सम्मान किया महासंघ युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी ने घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री निशुल्क वितरित की इस अवसर पर आनंद राय बिरजू पुरी अंकित राय पटेल पुरी मनोज सेन रामेश्वर राय सोनू शिवहरे विनोद अग्रवाल लक्ष्मी राय तानिया राय प्राची राय आदि का विशेष सहयोग रहा