हाईवे किनारे लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, तमंचा दिखाकर ₹77800 का बैग छीना

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/02/21 02:26 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

Jhansi. थाना प्रेमनगर इलाके में कुछ दिन पहले हुई लूट का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है, पुलिस ने लूट के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दो आरोपियों की पुलिस को अब भी तलाश है, पुलिस ने इन बदमाशों से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन व नकदी भी बरामद किया है। तहरीर देकर बताया कि मध्य प्रदेश जिला के शिवपुरी क्षेत्र के ग्राम मोहरी खनियाधाना निवासी संजीव लोधी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 फरवरी को दोपहर करीब 1 बजे अपने साथी आदेश यादव के साथ ग्राम चमरौआ से समूह का पैसा लेकर झांसी आ रहा था, इसी दरम्यान रास्ते में हाईवे के किनारे तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बैग छीन लिया, जिसमें ₹77800 व दो मोबाइल थे। सूचना तंत्र की मदद से शातिरों को पकड़ने के लिए पुलिस एक्टिव हो गई, सूचना तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपियों को रक्सा की ओर जाने वाली हाईवे पर फ्लाईओवर की आगे गिरफ्तार कर लिया साथ ही ₹ 30 हजार नगद, दो मोबाइल, दो तमंचा, चार कारतूस और एक बैग की बरामदगी की है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम उत्तम उर्फ कल्लू यादव पुत्र हिम्मत सिंह ग्राम गोदन जिला दतिया, नीरज यादव पुत्र भगवान सिंह ग्राम सिंहपुरा जिला दतिया, विशाल यादव पुत्र स्वर्गीय विनोद यादव निवासी ग्राम चमरौआ झांसी बताया। इस लूट के सफल अनावरण में एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा, थाना प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, बिजौली चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दुर्गेश चौहान, श्याम बाबू, शैलेंद्र शुक्ला, संजय यादव, प्रदीप कुमार की भूमिका रही है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश