L-2 COVID Hospital में कार्यरत डॉक्टर हुए होटल में क्वॉरेंटाइन

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/04/20 08:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को जिलाधिकारी झांसी की तरफ से जरूरी आदेश दिया गया है, जिसमें कोरोना वायरस 2020 के अंतर्गत {L-2 COVID Hospital } में कार्यरत चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ के एक्टिव एवं पैसिव मेंबर्स को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, इनके लिए होटल शीला श्री मेडिकल कॉलेज और शिवाजीनगर के सीपी पैलेस को अधिग्रहित कर लिया गया है, इस बारे में सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश