झांसी, मेडिकल कॉलेज में तीसरे चरण का covid वैक्सीनेशन किया गया, इसमें स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई, पैरामेडिकल में प्राइवेट और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को वैक्सीनेशन किया गया, इस बीच शाम को खबर आई कि प्राइवेट मेडिकल स्टाफ के पांच और मेडिकल कॉलेज की एक स्टाफ नर्स को स्वास्थ्य तकलीफ हो रही है, इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जानकारी मिलते ही हड़कंप सा मच गया, मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ एन एस सेंगर, अरविंद कनकने, सीएमएस हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे, जहां जाकर सामने आया मेडिकल स्टाफ को मामूली परेशानी हो रही है, मानसिकता ना बनाएं जिसमें उल्टी, घबराहट, ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें शामिल है, इसमें से एक स्टाफ को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया, बाकी 5 स्टाफ को सुबह तक छुट्टी दे दी जाएगी, गौरतलब है कि वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां फैली हुई है, जिसकी वजह से झांसी में वैक्सीनेशन का पहला चरण काफी अच्छा रहा, दूसरा चरण थोड़ा कमजोर रहा, इसके बाद जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर एन एस सेंगर ने मेडिकल स्टाफ चिकित्सकों को जागरूक किया और बताया कि इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं है, डॉक्टर एन एस सेंगर ने पहले चरण में सबसे पहले वैक्सिंग लगवा कर आमजन को संदेश भी दिया था, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है, फिर भी मानसिकता सी बना ली गई है कि vaccination से दिक्कत होती है, इसी के चलते मेडिकल स्टाफ परेशानी हो रही है, हालांकि जब उनसे डॉ एन एस सेंगर ने बातचीत की, तो उन्हें कोई बड़ी परेशानी नहीं थी, हल्की दिक्कत थी, इसके बाद वह सभी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं, भ्रांति फैलाने वालों के खिलाफ कोरोना के खिलाफ बनाई गई वैक्सिंन सभी मानकों पर खरी उतरी है, पूरी पड़ताल के बाद ही भारत सरकार की तरफ से इसे आम जनता के लिए स्वीकृत किया गया है, वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है, बावजूद इसके कुछ लोग वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियां फैला रहे हैं, इस बात को लेकर प्रशासन सख्त है, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो वैक्सिंन के खिलाफ भ्रांति फैलाता मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, आपको बताते चलें की झांसी में कोरोना वैक्सीन के दो चरण हो चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में अलग-अलग केंद्रों पर सैकड़ों चिकित्सकों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसका उदाहरण डॉ एन एस सेंगर है, झांसी सीएमओ है इन्होंने वैक्सीन लगवाई उन्हें कोई परेशानी नहीं है,