मताधिकार प्रयोग जरूरी - 90 वर्षीय मान कुवंर को किया गया सम्मानित

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/01/21 04:31 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नव मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाई और आव्हान किया कि स्वयं मतदान करें लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें, क्योंकि मजबूत राष्ट्र और स्वस्थ समाज व विकास की पहली कड़ी है मतदाता। हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, 'भारत निर्वाचन आयोग' का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था, क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था इसलिए 25 जनवरी 1950 को 'भारत निर्वाचन आयोग' गठन हुआ। भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस '25 जनवरी' को ही 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के रूप में मनाने की शुरुआत की थी और 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। मतदान जरूरी है क्योंकि मतदान जरूरी है क्योंकि गांव की सरकार, नगर की सरकार, हमारी सरकार, हमारे लिए हमारे द्वारा ही चुनी जाती है, मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि देश की राजनीतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। किसी विकसित और मजबूत राष्ट्र एवं स्वस्थ समाज की आधार शिला मतदाता होते हैं। गौरवशाली राष्ट्र वही होता है जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नैतिक कर्तव्य समझते हैं। मतदान सबसे बड़ा दान होता है। यही लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा का द्योतक है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो लोग 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। उन्होंने समस्त जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपने–अपने क्षेत्र में लोगों को मतदाता सूची में नाम अंकित कराने के लिए प्रेरित करें। लोकतंत्र को मजबूत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महा निरीक्षक पुलिस एसएस बघेल ने मतदाता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करना है तो मतदान अवश्य करें। हमारा लोकतंत्र बेहद मजबूत है जिसका अनुश्रवण अन्य देश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोकतंत्र मजबूत हो तो वोटिंग प्रतिशत हमें और बढ़ाना होगा साथ ही लोगों को भी मोटिवेट करना होगा कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने इस मौके पर यातायात माह सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षित ड्राइविंग हेतु शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मौजूद नए मतदाता छात्र-छात्राओं,अधिकारियों, कर्मचारियों व जन सामान्य को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विकास के लिए मतदान करना जरूरी है, हर व्यवस्था के लिए शांतिपूर्वक, पारदर्शिता व बिना भेदभाव के वोट करना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें, अच्छे लोगों को चुनना हम सभी की जिम्मेदारी है। 25 जनवरी 2021 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 90 वर्षीय मान कुंवर को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें सम्मानित करने का उद्देश्य यह है कि वह एक वृद्ध महिला है और वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करती हैं और लोगों के लिए एक प्रेरणा भी है, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पीपी सिंह मुख्य वन संरक्षक, डॉक्टर एसएन सेंगर प्रधानाचार्य महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज ने भी अपने विचार प्रकट किए उन्होंने भी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। माध्यम से लोगों को मतदान इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, एडीएम प्रशासन बी प्रसाद, एडीएम एफ/आर राम अक्षयवर चौहान, जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह यादव, उप जिलाधिकारी राजकुमार, लेखपाल, कानूनगो, बीएलओ, सुपरवाइजर, छात्र-छात्राएं मौजूद रही।



बुंदेलखंड

देश / विदेश