चीनी कंपनी पर लगा योग को पेटेंट कराने का आरोप

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/01/21 00:23 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर झांसी। चीनी कंपनी पर भारतीय संस्कृति से जुड़े योग को पेटेंट कराने का आरोप लगा है जिसके लिए व्यापारियों ने आवाज उठाई है सरकार से मांग की है इस कंपनी के पेटेंट को निरस्त किया जाए और लोकल फ़ॉर वोकल के साथ भारत के लोगों को प्राथमिकता दी जाए। व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा कि विदेशी कम्पनियों द्वारा भारतीय संस्कृति पर सीधा आघात किया जा रहा है सरकार एक ओर लोकल फ़ॉर वोकल के साथ स्वदेशी अपनाने की बात कर रही है, लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं चीन की एक कंपनी ने भारतीय संस्कृति के योग का पेटेंट करा लिया है और अब भारत में योग से संबंधित नाम की संस्थाओं को नोटिस दे रही है यदि ऐसा ही रहा तो यह भगवान का भी पेटेंट करा लेंगे, सरकार से यह गुजारिश है कि विदेशी कंपनी के इस पेटेंट को रद्द कराया जाए। साथ ही विदेशी कंपनियों को यहां पर पेटेंट नहीं करने दिया जाए भारत के लोगों को को प्राथमिकता दी जाए, भारत के लोगों को आगे बढ़ाया जाए इसके लिए हमने बुंदेलखंड से आंदोलन की शुरुआत कर दी है और दिल्ली में जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश