जनपद में दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/01/21 04:58 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, परिवहन विभाग झाॅसी द्वारा दिनांक 18 जनवरी, 2021 से 17 फरवरी, 2021 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रथम दिवस में आज दिनांक 18.01.2021 को परिवहन विभाग कार्यालय परिसर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आन्द्रा वामसी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, इस अवसर पर विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक (नगर), झाॅसी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कु0 प्रगति शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा भागमभाग भरे व्यस्ततम जीवन में जल्दबाजी के चक्कर में मानव जीवन को खो देना ठीक नहीं क्योंकि मानव जीवन बार-बार नहीं मिलता है। उन्होने कहा कि आजकल फैशन बन गया है कि कानों में लीड लगाकर एवं बाइक पर 3-4 लोगों को बिठाकर तेजगति से वाहन चलाना। शराब पीकर वाहन न चलाये इसी क्रम में विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक (नगर), झाॅसी द्वारा अपने उदबोधन में लोगों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्येन्द्र कुमार, एआरटीओ (ए/ई) द्वारा 70 प्रतिशत सड़क दुर्घटना का कारण तेज गति एवं बाइक सवार द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करना है। उन्होंने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आगन्तुकों से यातायात के प्रति जागरूक होने एवं सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में हरवंश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी झाॅसी, दीपक सिंह यात्रीकर अधिकारी झाॅसी एवं चरन सिंह संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), झाॅसी द्वारा भी जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भूपेन्द्र खत्री (ट्रेफिक चीफ वार्डन) यातायात पुलिस/नागरिक सुरक्षा संगठन झाॅसी द्वारा किया गया इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी शिवप्रताप तिवारी, संदीप नाछोला, लतेश शर्मा, तरूण गुप्ता, कु0 प्रगति शर्मा, जावेद खान, दीप शिक्षा शर्मा, नीलम शर्मा, कौशल किशोर गुप्ता, सोनू केसरी, शुभम बुधौलिया, संजीव दुबे, विनय ओमहरे, संजय सिंह गौर, अम्बिका श्रीवास्तव डिप्टी डिवीजनल वार्डन, आशुतोश अग्रवाल, अंकुर बट्टा, जुगल किशोर एवं परिवहन विभाग से राजकुमार खेवरिया वरिष्ठ सहायक, प्रभाष कुमार वरिष्ठ सहायक, शैलेन्द्र द्विवेदी डीवीए, रश्मिी श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, शमसीदा, सुनील सिंह वरिष्ठ सहायक, ब्रजेश सिंह वरिष्ठ सहायक, अवधेश यादव वरिष्ठ सहायक, अजब सिंह वरिष्ठ सहायक, रामप्रकाश वरिष्ठ सहायक, महेन्द्र खरे, कृष्णकान्त कनिष्ठ सहायक, सुमित नाहर कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार चरन सिंह संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), झाॅसी से व्यक्त किया गया



बुंदेलखंड

देश / विदेश