झाँसी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, आलिम, कालिम एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2021 के ऑनलाइन आवेदन पत्र संबंधित मदरसे के माध्यम से मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिसके अंतर्गत चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी तथा आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 तक भरे जाएंगे। आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे, किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। परीक्षा शुल्क का विवरण एवं विस्तृत दिशानिर्देश परिषद परिषद की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है।