कमिश्नर ने ग्राम पंचायत टहरौली किला गौशाला का औचक निरीक्षण किया

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/01/21 08:09 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने ग्राम पंचायत टहरौली किला गौशाला का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गोशाला के गेट पर ताला लगा मिलने तथा सचिव के देरी से पहुँचने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव का स्पष्टीकरण के निर्देश दिए और गोशाला में व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त चेतावनी दी। उन्होंने सभी पशुओं के ईयर टेगिग करवाने के निर्देश दिए और समय से भूसा, चारा की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। गोशाला के ऊपर लगाए गए तिरपाल को पूरी तरह से ढकने के निर्देश दिए, ताकि पशुओं को इस दौरान सर्दियों में परेशानी नहीं हो। गोशाला में कुल 73 पशु थे। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी शशिभूषण, ग्राम पंचायत सचिव मथुरा प्रसाद उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश