दो दर्जन से ज्यादा वाहन चालकों के हाथ से चली गई गाड़ी, कारण जाने और दूसरों को बताएं

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/04/20 06:59 AM

Share via Whatsapp

Jhansi


रिपोर्ट - आकाश राठौर
झांसी, लॉक डाउन के बावजूद कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिसके बाद आला अधिकारियों ने निर्देश जारी कर दिया है कि ऐसे लोग जो बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिनके पास घर से बाहर निकलने का पर्याप्त कारण नहीं है, जिनके गाड़ियों के कागजात पूरे नहीं हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, एक्शन में आई सीपरी बाजार पुलिस ने सोमवार को 2 दर्जन से ज्यादा दुपहिया वाहनों को सीज कर दिए,
फालतू में आवाजाही
सीपरी बाजार थानेदार संजय गुप्ता के निर्देशन में चमन गंज चौकी इंचार्ज अनुपम मिश्रा और मसीहा गंज चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह दिनभर वाहनों की चेकिंग करते दिखे, दोपहिया वाहनों को रोककर उनसे आवाजाही का कारण पूछा किया गया तो लोग पर्याप्त कारण नहीं बता पाए, गौरतलब है कि इन दिनों खाद्य पदार्थ और मेडिकल के लिए ही छूट दी जाती है जिसका समय सुबह के वक्त तय होता है, बावजूद उसके दिन भर कुछ लोग दो पहिया वाहन से सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आते हैं, सोमवार को हुई इस कार्यवाही के बाद सभी लोगों को वाहन सीज होने के बाद पैदल ही घर जाना पड़ा, हालांकि चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने लोगों को यही संदेश दिया कि कोरोना वायरस से बचकर रहने के लिए लॉक डाउन का पालन करना बेहद जरूरी है, घर में ही रहे ज्यादातर आवश्यक चीजों की पूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से हो रही है, जिनके पास आर्थिक स्थिति खराब है उनको सरकार की तरफ से भोजन दिया जा रहा है, जिसके टेलीफोन नंबर जारी है उनका उपयोग करें लेकिन घर से फालतू में बाहर ना निकले,



बुंदेलखंड

देश / विदेश