झाँसी, 2 दिन पूर्व घर से हुए गायब युवक की लाश तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया, मामला थाना नवाबाद अंतर्गत किला चौकी क्षेत्र का है । आतिया तालाब में मंगलवार सुबह कुछ लोगों को पानी में तैरती हुई लाश दिखी, जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिसकी पहिचान सीपरी बाजार छोटी माता मंदिर निवासी मोहित साहू के रूप में की गई, मोहित साहू शनिवार की सुबह अपने घर से निकला था, अपना मोबाइल और जरूरी कागजात को घर पर ही छोड़ कर आया था, मोहित की स्कूटी सोमवार को तालाब के पास से बरामद की गई थी और मंगलवार की सुबह मोहित का शव तालाब से बरामद हुआ है, शनिवार की सुबह परिजनों की माने 28 साल का मोहित पढ़ने में काफी तेज था, पढ़ाई करने के बाद गवर्नमेंट जॉब के लिए तैयारी कर रहा था, लेकिन काफी लंबे समय से उसका प्रयास सार्थक नहीं हो पा रहा था, जिसकी वजह से कुछ तनाव में था, मोहित के परिजन अनुमान लगा रहे हैं मोहित की इच्छा गवर्नमेंट जॉब की थी जो पूरी नहीं हो पा रही थी इस वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया है, जबकि सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक की लाश पानी में मिली है वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वह युवक खुद पानी में जाते हुए दिखाई दे रहा है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी हद तक मौत के कारणों को साफ कर देगी, जिसका सभी को इंतजार है