झांसी, टहरौली थाना क्षेत्र में रहने वाले शत्रुघ्न सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया, जिसमें बताया गया कि शत्रुघ्न के बेटे महेंद्र सिंह की जमीन कुकर गांव बालू घाट के पास में है, महेंद्र सिंह के खेत से लगातार बालू के ट्रक निकाले जा रहे हैं, जिसका विरोध करने पर दबंग बालू माफिया जबरन ट्रैक्टर उठाकर ले गए और धमकी दे रहे हैं, पीड़ित ने जब इसकी शिकायत टहरौली थाने में की तो शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया, इसके बाद शत्रुघ्न सिंह ने झांसी जिला अधिकारी को जमीन संबंधी सभी प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है, न्याय का आश्वासन शत्रुघ्न ने बताया कि जिलाधिकारी झांसी ने शिकायत पत्र पर न्याय पूर्ण कार्यवाही का आश्वासन दिया है, शत्रुघ्न का आरोप है कि उसकी जमीन से लगातार बालू के ट्रक आज क्रॉस कराएं जा रहे हैं, जिसकी वजह से उसकी फसल चौपट हो रही है, वह अपना खेती कार्य नहीं कर पा रहा है, देवीय आपदाओं से किसान वैसे ही परेशान हैं और अब यह बालू माफिया जीना हराम किए हुए हैं, विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं, इसी के चलते एक ट्रैक्टर भी आरोपी उठा ले गए थे, जिसमें पलेवा के लिए पाइप लगे हुए थे, और जब इसकी शिकायत थाने में की गई तो बताया गया कि बड़े साहब आएंगे तब रिपोर्ट लिखी जाएगी, हालांकि शत्रुघ्न को अब भरोसा है कि उसके साथ न्याय होगा,