लॉक डाउन मैं अन्ना पशुओं को खिलाया चारा : अजीत राय

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/04/20 03:52 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, लॉक डाउन के चलते क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष अजीत राय की तरफ से अनवरत रूप  से गरीबों व जरूरतमंदों आदि को भोजन का वितरण किया गया। इसके अलावा खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। संगठन तथा महासंघ के लोगों ने सड़क पर घूम रहीं अन्ना गायों को चारा खिलाया तथा उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की ! इस मौके पर अंकित राय प्रियंका राय रामस्वरूप राय प्रकाश पटेल आदि कई लोग मौजूद रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश