कानपुर देहात, कानपुर ग्रामीण अंचल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, प्रवासी मजदूरों की आवाजाही की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, कानपुर देहात में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है,बीते 1 दिन में यह दूसरा नया मरीज है, खास बात यह है कि यह नया मरीज कुछ दिन पहले गुजरात प्रदेश से कानपुर देहात आया था, पहले से एहतियात उत्तर प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों की परेशानी समझते हुए उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर ही उन्हें रिसीव करके बस के माध्यम से गंतव्य की ओर भेज रही है, हजारों मजदूर हर दिन अपने घर पहुंच रहे हैं, ऐसे में महाराष्ट्र और गुजरात के प्रवासी मजदूर भी उत्तर प्रदेश आ रहे हैं, गुजरात से आये एक प्रवासी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, वहीं दूसरी तरफ रूरा इलाके से एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, गनीमत है कि रुरा निवासी युवक पहले से ही क्वारन्टीन है, मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव आने के बाद मरीज के निवास स्थान के एरिया को सील करा दिया गया है, कानपुर देहात में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, 1 मरीज की मौत और 1 के ठीक हो जाने के बाद अब हुए 7 एक्टिव केस ही डॉक्टरों की निगरानी में है,