झांसी, मिशन कंपाउंड में रहने वाले अग्रवाल परिवार ने इन दिनों भय का माहौल कायम कर दिया है, पहले पड़ोस में रहने वाले अजीत पाल को धमकाया गया विरोध करने पर अजीत के ऊपर फायर किया गया, जिससे अजीत के शरीर में कई जगह छर्रे लग गए, अजीत ने जब पुलिस से यह शिकायत करने की कोशिश की तो उसके पूरे परिवार को देख लेने की धमकी दी गई, पीड़ित दहशत की वजह से अपने घर में नहीं रह पा रहा है और लगातार पुलिस के आला अधिकारियों से मिलने की कोशिश कर रहा है, पुलिस को किया गुमराह 3 दिन पहले रात के अंधेरे में अजीत पाल पर हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं, बंदूक लहरा कर दहशत काम करने वाला युवक बहुत ही शातिर है, अजीत पाल पर हमला करने के बाद मामला कहीं बढ़ ना जाए, यह सोचकर अग्रवाल फैमिली ने बीजेपी के बड़े नेताओं की चौखट पर दस्तक दी, पुलिस के साथ नेताओं को भी गुमराह किया गया, शांति भंग की नई कहानी गढ़ी गई, आनन-फानन में पुलिस ने शांतिभंग में युवक का चालान कर दिया, इस बीच अजीत को किसी से मिलने नहीं दिया गया, अजीत के शरीर में कई जगह छर्रे लगे हुए हैं, अजीत की माने तो 3 दिन पहले रात के वक्त पड़ोस में रहने वाला युवक अपने साथियों के साथ घर पर आ धमका, गेट तोड़ने की कोशिश की विरोध करने पर 7 राउंड फायर कर दिए, इंसाफ चाहता परिवार अजीत पाल की पत्नी बच्चे सभी लोग बहुत डरे हुए हैं, 3 दिन पहले की रात का मंजर अब भी सभी की आंखों के सामने नाच रहा है, डर के मारे बच्चे घर से बाहर नहीं निकलते, खाना वक्त नहीं बनता, अजीत घर में रह नहीं पा रहा, सभी लोग चाहते हैं कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए, जिसके लिए आला अधिकारियों से मिलने का सिलसिला जारी है,