Share via
Whatsapp
झांसी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज चौकी में सोमवार की शाम सड़क पर एक महिला के द्वारा सड़क पर काफी देर तक हंगामा किया गया, के के पुरी के पास रहने वाली महिला ने अपने कपड़े उतार कर सड़क पर काफी देर तक प्रदर्शन किया, जानकारी मिलते ही मसीहा गंज चौकी इंचार्ज गौरव कुमार मौके पर पहुंचे महिला फोर्स को बुलाया गया, सड़क से गुजर रही शिवानी नाम की एक युवती अर्धनग्न महिला को समझाने लगी, सड़क पर लगा जाम तमाशा देखने के लिए जनता सड़क पर रुकने लगी, लेकिन चौकी इंचार्ज मसीहा गंज गौरव कुमार ने जहां जाम नहीं लगने दिया, लगातार वाहनों को आगे बढ़ाया तो दूसरी तरफ शिवानी ने उस महिला को कपड़ों से कवर्ड करने का लगातार प्रयास किया, भाई ने कहा मानसिक बीमार कपड़े उतारने वाली महिला के भाई ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है, वह घर पर भी इसी तरह से व्यवहार करती है, जिसकी वजह से पूरा घर परेशान रहता है, उसे एक बंद कमरे में रखा जाता है, कभी-कभी महिला अपना आपा खो देती है, जैसा कि सोमवार की शाम को हुआ, पहुँची महिला थाना फोर्स जानकारी मिलते ही महिला थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंची, उस वक्त तक शिवानी और चौकी इंचार्ज गौरव कुमार के प्रयास से महिला को चौकी में लाया जा चुका था, उसे वहां समझाया गया, कपड़े पहनाए गए और आगे से इस तरह की कोई भी हरकत ना करने पर वायदा लिया गया,