झांसी, नवाबाद पुलिस ने पांच जुआरी उस वक्त गिरफ्तार कर लिए, जब वह कार के भीतर बैठकर जीत हार की बाजी लगा रहे थे, मामला जुड़ा हुआ है रेलवे इंस्टिट्यूट के पास से जहां आधी रात को तकरीबन 2:00 बजे अदनान हुसैन निवासी झांसी होम्स के सामने, आदिल हुसैन, अंबर खान निवासी नंदनपुरा, अंकित मिश्रा निवासी रीवा, आशीष वर्मा निवासी भोपाल जीत हार की बाजी लगा रहे थे, इलाइट चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अंकित पवार, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, अंकित राज विपिन कुमार, अखिलेश पटेल ने कार में जल रही लाइट को देखते ही कार को घेरा और पूछताछ का प्रयास किया तो कार के भीतर 21 मोबाइल, 36 एटीएम कार्ड, 16 पासबुक, 7 चेक बुक बरामद की गई,