76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साधन सहकारी समिति घुघुवा बरुआसागर में किया गया ध्वजारोहण

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/01/25 15:53 PM

Share via Whatsapp

JHANSI

झांसी, 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साधन सहकारी समिति घुघुवा बरुआसागर में ध्वजारोहण किया, मुख्य अतिथि द्वारा किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराए जाने की सलाह दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पण्डित समर्थ दीक्षित ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर साधन सहकारी समिति घुघुवा बरुआसागर में ध्वजारोहण किया। पंडित समर्थ दीक्षित ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 75 वर्ष पूर्व आज के ही दिन भारत देश ने अपने संविधान को अंगीकृत किया था। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान है, जो कि देश के 140 करोड़ लोगों को न सिर्फ सपने देखने का अवसर देता है, बल्कि उन सपनों को पूरा करने की ताकत भी देता है। भारत देश आजाद हुआ इस अवसर पर पण्डित समर्थ दीक्षित ने उपस्थित समिति के सदस्यों सहित स्कूली बच्चों को बताया कि जिस समय भारत देश आजाद हुआ था और संविधान को अंगीकृत किया, उसी समय और भी कई देश आजाद हुए थे और लोकतंत्र की ओर गए थे, लेकिन 75 वर्षों के दरमियान कई बार वह मिलिट्री रूल के अंदर गए और वहां से लोकतंत्र कई बार वापस लौटा और कई बार समाप्त भी हुआ। हमारे संविधान के कारण 140 करोड़ लोगों के देश में हमारा संविधान शुरू से और आज की तारीख तक लोकतंत्र को बहाल रखा है, इस पर हम सभी को गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारा विकास हुआ है, हमारी जिम्मेदारियां भी और बढ़ जाती हैं। आज के सर्वाधिक जरूरत देश में एकता और अखंडता को कायम रखने की है। लोगों के मध्य आपसी समन्वय और बंधुत्व बना रहे। हम लोग अपने निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं। इस अवसर पर पं0 समर्थ दीक्षित ने क्षेत्र के किसानों को जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने की सलाह दी ताकि प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि लाभार्थी किसानों को प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया यदि फार्मर रजिस्ट्री को किसान द्वारा नहीं कराई जाती है तो शासन की योजना का उन्हें लाभ प्राप्त नहीं होगा। साधन सहकारी समिति घुघुवा बरुआसागर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया, सभी बच्चों को मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर साधन सहकारी समिति घुघुवा बरुआसागर झांसी में तालरमन्ना उपसभापति दिलीप कुमार रैकवार ‌‌डायरेक्टर,अध्यक्ष रवि कुशवाहा, सचिव शिवांकर पुरोहित जी,सचिव सतीश रैकवार , प्रदीप दुबे, दीपक रैकवार व गणमान्य पदाधिकारी गण सहित समिति के अन्नदाता किसानों आदि उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश