झाँसी, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में चल रहे एमएलबी लीग 2025 क्रिकेट मैच के फाइनल मैच में मेडिकल कालेज की NTP STAR क्लब ने मेडिकल स्टाफ क्लब को फाईनल मैच मे 38 रनो से मैच जीत लिया। मैच मे मुख्य अतिथि के रूप मैं मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक सिंह एवं प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर सचिन माहुर, डॉ एम एल आर्य, डॉक्टर ओम शंकर चौरसिया एवं चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजा चौहान मौजूद रहे, मैच का आयोजन राज्य कर्मचारी संघ के महामंत्री अजय कुमार नसीम खान ने किया, मैच में मैन ऑफ द मैच मोहित कुमार जिन्होंने 63 रन बनाकर 4 विकेट लिए कप्तान संदीप यादव ने 52 रन का योगदान दिया, जिससे 16 ओवर में 155 रनो का लक्ष्य दिया गया जिसे मेडिकल स्टाफ की टीम 16 ओवर में पूरा नहीं कर पाई और 118 रन पर सिमट गई मेडिकल स्टाफ की तरफ से सर्वाधिक 33 रन अभिषेक दुबे ने बनाया एवं सर्वाधिक विकेट मेडिकल क्लब के कप्तान राजीव कुमार ने तीन विकेट लिए एवं विनय कुमार ने दो विकेट लिए,