झांसी, कानपुर के पिंटू सेंगर हत्याकांड में लंबे समय से राशिद कालिया की तलाश थी, स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि राशिद कालिया झांसी में छुपा हुआ है, जिसके बाद मऊरानीपुर के पास राशिद कालिया और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई, राशिद ने किया फायर एसटीएफ की टीम पर राशिद की तरफ से फायर किया गया, इसके बाद एसटीएफ ने संभलते हुए राशिद को ललकारा, इस बीच गोलीबारी में एक गोली राशिद को पेट में लगी, मऊरानीपुर से राशिद को झांसी के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, पिंटू सेंगर हत्याकांड कानपुर में हुए पिंटू सेंगर हत्याकांड से जहां पूरा शहर दहल गया था, दूसरी तरफ सुरक्षा सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल उठ रहे थे, राशिद का पीछा कर रही एसटीएफ को जैसे ही जानकारी मिली कि राशिद झांसी में छुपा हुआ है, उसके खिलाफ कार्रवाई की गई, राशिद के आतंक का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके ऊपर कई मामलों में ₹1 लाख रुपए का इनाम घोषित था, झांसी के थाने से भी उसके ऊपर 25000 का नाम घोषित था,