अम्बेडकरनगर, दिनदहाड़े स्कूल शिक्षक की गोली मारकर हत्याकर बदमाशों ने सनसनी फैला दी, घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी, हत्या की वारदात इटवा गांव के पास अंजाम दी गई 30 दिन में तीन बड़ी घटना अम्बेडकरनगर में अपराधियों के हौसले बुलंद है. 30 दिन के भीतर तीसरी बड़ी वारदात अंजाम दी गई है, भीटी थानाक्षेत्र के पहली मिस्र का पूरा समरसिंह पुर निवासी राम शंकर मिश्र गैर जनपद के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे. शनिवार की दोपहर जब विद्यालय से वापस लौट रहे थे तभी घर से कुछ दूर पहले इटवा गांव के पास पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले, राम शंकर मिश्र को कई गोलियां लगी. घायलावस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने रामशंकर को मृत घोषित कर दिया. तीन शादियों का मामला अम्बेडकरनगर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया मृतक की तीन शादियां हुई थी. दूसरी पत्नी सुनीता पांडेय ने भरण पोषण का मुकदमा किया था जो हार गई. मृतक के परिजनों ने दूसरी पत्नी पर हत्या कराये जाने को लेकर नामजद तहरीर दी गयी है. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो सकती है,