Share via
Whatsapp
झांसी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के खाती बाबा के पास दूध देने आए युवक को लाठियों से जमकर पीटा गया, उसके एक साथी को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा, आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो 4 हमलावर फरार हो गए, इस बात की जानकारी मसीहागंज पुलिस को दी गई, आनन-फानन में घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, यहां घायल मानसिंह पाल ने बताया कि वह पाली रक्सा का रहने वाला है, सोमवार की सुबह दूध देने के लिए भारत माता मंदिर के पास आया हुआ था, जब वह दूध देकर लौट रहा था तो उस पर चार लोगों ने लाठियों से हमला बोल दिया, उस को जमकर पीटा गया, शरीर में कई जगह चोटें आई हैं, घायल मान सिंह का कहना है कि उसके भाई का तीन दिन पहले झगड़ा गांव में हुआ था, लेकिन आज जिन लोगों ने मारपीट की उनका 3 दिन पुराने घटना से कोई संबंध नहीं है, उसकी समझ नहीं आ रहा आखिरकार उसके साथ मारपीट क्यों की गई, हालांकि मामला सीपरी बाजार पुलिस के संज्ञान में है, उम्मीद है कि जल्द ही हकीकत सामने आ जाएगी,