सरकारी वाहन से हो रही थी शराब तस्करी, 52 पेटी शराब बरामद

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/04/20 08:02 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, लॉक डाउन का फायदा उठाने से तस्कर बाज नहीं आ रहे, झांसी में नगर निगम के सरकारी वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी, कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, सोमवार को जानकारी मिली कि नगर निगम के एक वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है, नई बस्ती क्षेत्र के गुलाम गौस खां पार्क पहुंचकर पुलिस ने कूड़ा भरने वाले सरकारी वाहन से शराब की 52 पेटी बरामद की, कोतवाली पुलिस ने रामपाल कल्लू और कामरान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि दो अज्ञात की तलाश की जा रही है पुलिस सूत्रों की माने तो पकड़ा गया रामपाल नगर निगम में काम करता है, शराब बूढ़ा इलाके से लाई जा रही थी, इसकी बिक्री कहां की जानी थी इसकी पूछताछ आरोपियों से की जा रही है, कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश