शादी का झांसा - बलात्कार- गर्भपात और महिला प्रोफेसर का पैसा लेकर फरार

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/12/20 04:48 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की शिक्षिका ने बुलंदशहर के एक युवक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं, नवाबाद थाना पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में प्रोफेसर सुजाता (काल्पनिक नाम) ने आरोप लगाया कि बुलंदशहर में रहने वाले अंकुश ने पहले उनके साथ दोस्ती की, दोस्ती के बाद शादी का झांसा दिया उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसकी आड़ में बहुत सारा पैसा भी हड़प लिया और अब पैसे देने के नाम पर धमकी मिल रही है, इन सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है, ऐसे शुरू हुआ झांसे का सिलसिला सन 2007 में बुलंदशहर से अंकुश नाम का युवक झांसी आया, अंकुश को अपनी पत्नी का एडमिशन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में करवाना था, इस दरमियान उसकी मुलाकात प्रोफेसर सुजाता ( काल्पनिक नाम) से हुई, उसके बाद कॉलेज बनाने का प्रपोजल दोनों के बीच बातचीत की वजह बना, इस बीच अंकुश के शातिर दिमाग ने सुजाता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, उसका यौन उत्पीड़न किया, शादी का झांसा दिया, कई बार गर्भपात भी कराया गया, इसके बाद भी जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने पीड़िता के भोलेपन का फायदा उठाते हुए उससे रुपए हड़पना शुरू कर दिए, बहुत सारा पैसा लेकर युवक झांसी से चला गया, पीड़िता की माने तो जब आरोपी ने उसको अपने प्रेम जाल में फंसाया, तब यह कहा था कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा मैं अपनी पत्नी से काफी परेशान रहता हूं, उस वक्त पीड़िता का अपने पति से मनमुटाव चल रहा था, इस बात का फायदा आरोपी ने उठाया और पीड़िता का शोषण किया, अब जब पीड़िता अपने पैसे मांग रही है तो आरोपी साफ मुकर गया है, आरोपी के परिवार वाले भी साफ मुकर गए हैं, इससे परेशान होकर पीड़िता को नवाबाद पुलिस की शरण लेनी पड़ी है, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, आरोपी का एड्रेस पुलिस को मिल चुका है, जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगा, फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश