परिजन कह रहे हत्या और जेब से मिल गया सुसाइड नोट, पेड़ पर लटका मिला रमेश

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/12/20 04:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पूॅछ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौख में काफी उलझा हुआ मामला सामने आया, रेल पटरी के किनारे वृद्ध का शव बरामद किया गया, हत्या और आत्महत्या में उलझे मामले की सूचना आग की तरफ फैली, पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची, मृतक की पहचान रमेश अहिरवार के रूप में की गई, मृतक रमेश के चचेरे भाई के मुताबिक बीते दिनों दबंगों ने उसके घर को जलाने की धमकी दी थी, जिसके बाद दबंगों ने उसके घर को जला दिया, परिजनों का आरोप है कि घर जलाने वाले लोगों ने ही उसकी हत्या की है, उनका आरोप है कि दो दिन से वह गायब थे और आज सुबह जब देखा तो वह रेलवे लाइन किनारे पेड़ पर लटके हुए मिले, जिसमें मृतक के पैरों के घुटने जमीन को छू रहें है, और मृतक फांसी के फंदे पर झूल रहा है, फिलहाल में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, स्थानीय लोगों के देखने पर प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या करके शव को लटकाया गया है। जेब से मिला आत्महत्या पत्र रमेश की जेब में एक डायरी पड़ी हुई थी जिसमें आत्महत्या की बात लिखी हुई थी, पुलिस ने डायरी कब्जे में ले ली है,जब एसपी सिटी से पूछा गया कि आत्महत्या पत्र में क्या लिखा हुआ है तो उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच जारी है और इन्वेस्टिगेशन में सुसाइड नोट काफी अहम है, हालांकि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश