अखिलभारतीय कोरी/कोली महासभा ने किया मेधाबी छात्र-छात्राओं का सम्मान

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/11/20 08:58 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कोरी कोरी सभा उत्तर प्रदेश संत कबीर शिक्षा प्रचार प्रसार समिति की ओर से 12 व कोरी समाज मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समिति द्वारा 11 आयोजन कर चुकी है जिसमें 1144 बच्चों को सम्मानित कर चुकी है आज के कार्यक्रम में 41 बच्चों को सम्मानित किया गया कुल मिलाकर अभी तक 12 साल में 1185 बच्चों को समिति द्वारा सम्मानित कर चुकी है कार्यक्रम के संयोजक मोहन लाल सिंगरया ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि हमारे बच्चे शिक्षा ग्रहण करके किस प्रकार से आगे बढ़े जिससे उनके परिवार का नाम रोशन हो और उन्हें यह लगे कि हमारा बच्चा सही दिशा में जा रहा है समिति हर समय शिक्षा के लिए जागरूक है और हमेशा सतत् प्रयास करते हैं शिक्षा के माध्यम से इन को आगे बढ़ाने का प्रयास करें समाज को जोड़ने के लिए इससे अच्छा कोई तरीका नहीं है किस तरह से कोरी समाज को उस समाज को हमें आगे बढ़ाना है और हम बच्चों को सम्मानित करके उनके परिवारों को अपने परिवार से जोड़ते हैं अखिल भारतीय कोली कोली महासभा समाज को जोड़ने का काम करती है हमारे बच्चे अपने घर गांव शहर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें



बुंदेलखंड

देश / विदेश