शराब तस्कर यूरिया से बनाते थे बीमारी का सामान, पुलिस ने उपकरण बरामद किए तमाम

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/04/20 01:58 AM

Share via Whatsapp

Hapur

हापुड़, भारत कोरोना वायरस से पूरी तरह से जूझ रहा है, सबसे पहले महाराष्ट्र उसके बाद दिल्ली और अब मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं, उत्तर प्रदेश में अभी गनीमत है कि हालात काबू में है, बावजूद इसके कुछ मुनाफाखोर लगातार अवैध काम में लगे हुए हैं, हथनोरा इलाके में पकड़ी गई अवैध शराब की जब सच्चाई सामने आई तो सभी के होश फाख्ता हो गए, आरोपी यूरिया से कच्ची शराब बना रहे थे, इसकी बिक्री लॉक डाउन होने के बावजूद होम डिलीवरी के माध्यम से की जानी थी, बाबूगढ़ पुलिस में मुखबिर खास की सूचना पर शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं, इसके अलावा पुलिस ने 50 लीटर से ज्यादा बनी हुई शराब भी बरामद की है, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की बिक्री कहां पर की जानी थी और यूरिया कहां से मंगाया गया था,



बुंदेलखंड

देश / विदेश