मुस्कुराइए के आप सुरक्षित झांसी में है, केवल एक फोन कॉल कीजिए और समाधान

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/11/20 04:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, अपराध और अपराधियों के खिलाफ झांसी पुलिस नए दमखम से खड़ी हो चुकी है, 15 से 20 सालों में जिन लोगों ने अपराध किए और सफेदपोश बनकर घूम रहे हैं, उन सभी पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है, बीते 20 सालों का पूरा डाटा निकाला गया है, इसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, जो अपराधी प्रवृत्ति के हैं, झांसी जिले की सभी थानों में टॉप टेन बदमाशों की सूची को अपडेट किया गया है, नए बदमाशों पर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, कुर्की जैसी कारवाही अमल में लाई जा रही है, पिछले दिनों लकारा में हुई कुर्की की कार्यवाही हुई इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, शरीफों की दोस्त है पुलिस नेक ईमानदार लोगों के लिए पुलिस दोस्त है और गलत काम करने वालों के लिए बहुत बड़ी दुश्मन, कुछ इसी तर्ज पर झांसी पुलिस काम कर रही है, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी देहात राहुल मिठास के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारी 26 थानों के थानाध्यक्ष, सैकड़ों एसआई और हजारों पुलिसकर्मी 24 घंटे आम जनता की सुरक्षा में तत्पर है, सीपरी बाजार में पूजा हत्याकांड का खुलासा महज 1 दिन के भीतर कर दिया गया, गौर करने वाली बात यह है की पूजा को सबसे पहले गस्त पर तैनात पीआरबी ने हीं अटेंड किया था, जिस वक्त आम जनता चैन की नींद सोती है, उस वक्त भी जिले के पुलिस जागती रहती है, सुबह 4:00 बजे तक पुलिस राउंड पर रहती है, गश्त करती है, उसके बाद की कमान पीआरवी और चौकी इंचार्ज संभालते हैं, कुल मिलाकर 24 घंटे 365 दिन झांसी पुलिस आम जनता के लिए काम कर रही है, थाने की अनसुनी कभी-कभी थाने पर आम जनता को सुनवाई कराने में वक्त लग जाता है, कभी रसूखदार लोग अपना प्रभाव दिखाने में कामयाब हो जाते हैं, ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों के पास संपर्क किया जा सकता है, जिसमें एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी के नंबर 9454 40 1070 और एसपी देहात राहुल मिठास के मोबाइल नंबर 94 5440 1069 पर शिकायत की जा सकती है, इस पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जाता है, अब पुलिस व्यवस्था में हाईटेक इंस्ट्रूमेंट लगाए गए हैं, जिसमें फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाती है, शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, अन्यथा फर्जी जो झूठी शिकायत करने पर झूठ शिकायतकर्ता को भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश