लॉक डाउन में मांगा पास, तो पुलिस वाले

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/04/20 01:52 AM

Share via Whatsapp

Patiala

पटियाला, निहंग सिखों ने पुलिस पर हमला कर दिया, हमले में चार पुलिसवाले घायल हो गए, तलवार लगने से एक पुलिस वाले का हाथ कट गया, जिसे चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया , घटना उस वक्त हुई जब गुरुद्वारे से निकलकर एक कार सड़क पर आई, पुलिस वालों ने कार चालक से कर्फ्यू पास मांगा, इस पर निहंग सिख भड़क उठे और कार से उतरकर पुलिस पर हमला कर दिया, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, गौरतलब है कि सब्जी मंडी में भीड़ होने की शिकायत पर पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी थी इसके बाद सभी वाहनों को रोककर पास मांगा जा रहा था कड़ी मशक्कत के बाद कार बरामद कर ली गई है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश