चुनाव प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की सम्बन्धित नोडल अधिकारी 10 जनपदों के अधिकारियों से किया सम्पर्क

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/11/20 05:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मतदान हेतु पहचान पत्र के रुप में आयोग द्वारा निर्धारित विकल्प भी मान्य होंगे कन्ट्रोल रुम नम्बर 0510-2443313 पर निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध होगी प्रत्येक पोर्लिंग पार्टी के लिए कोविड-19 किट अवश्य उपलब्ध कराने के निर्देश प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर 9129527766 तथा दूरभाष नम्बर 0510-2332123 पर सम्पर्क करें कलैक्ट्रेट कोषागार में 10 जनपदों के मतपत्रों का जनपदवार आवंटन प्रक्रिया को भी देखे उ0प्र0 विधान परिषद हेतु इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोग द्वारा भेजे गये चुनाव प्रेक्षक संजय कुमार ने कमिश्नरी सभागार में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने निर्वाचन प्रबन्ध कार्यो हेतु प्रत्येक नोडल अधिकारियों से विस्तृत जानकारी करते हुये कहा कि पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। उन्होने उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह 10 जनपदों-झांसी सहित जालौन, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, इलाहाबाद, फतेहपुर तथा कौशाम्बी जनपद के प्रभारी अधिकारियों से सम्पर्क में रहें। मतदाताओं को मिलेगा विशेष अवकाश प्रेक्षक ने बताया कि 01 दिसम्बर को मतदाताओं के लिये विशेष अवकाश मिलेगा। वोट डालने के लिये फोटोयुक्त पहचान पत्र आवश्यक होगा, जिसमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, सर्विस पहचान पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित आयोग द्वारा निर्धारित विकल्प भी रहेगा। उन्होने बताया कि कोविड संक्रमित मतदाताओं को मतदान के अन्तिम 1 घण्टे में मतदान कराया जायेगा। उन्होने बताया कि मोबाइल नम्बर 9129527766 तथा दूरभाष नम्बर 0510-2332123 पर उनसे (प्रेक्षक) से निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी के लिये सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम के नंबर पर मिलेगी जानकारी बैठक में रिटर्निंग आफिसर/मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने उ0प्र0 विधान परिषद हेतु इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराते हुये बताया कि कमिश्नरी स्थित कन्ट्रोल रुम नम्बर 0510-2443313 पर निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध रहेेगी। उन्होने बताया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी के लिये कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु किट उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ को निर्देश दिये कि मतदान हेतु सभी कार्मिकों को समय से प्रशिक्षण पूर्ण करायें तथा आयोग के निर्देशानुसार डयूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को जनपदों में मतपेटिकाओं की उपलब्धता तथा मतदान उपरान्त स्ट्रांग रुम में पेटियों को रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की समुचित व्यवस्था करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि मतदान/मतगणना स्थल पर सभी मूलभूत सुविधायें होनी चाहिये। प्रेक्षक ने किया कोषागार का निरीक्षण प्रेक्षक ने कमिश्नर के साथ कलैक्ट्रेट स्थित कोषागार में 10 जनपदों के मतपत्रों का जनपदवार आवंटन प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया और सभी 10 जनपदों के उपस्थित अधिकारियों से वार्ता भी की। इस दौरान जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, एडीएम प्रशासन बी प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे !



बुंदेलखंड

देश / विदेश