बच्चे की मौत के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/11/20 06:20 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के तत्वाधान में अध्यक्षा वैशाली पुंशी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के नाम अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 12 नवंबर को मेडिकल कॉलिज परिसर में 10 वर्ष के बालक अथर्व को एक कर्मचारी द्वारा लापरवाही व तेजी से गाड़ी चला कर की गई दुर्घटना में जान से हाथ धोना पड़ा । जानबूझकर की गई कार दुर्घटना में पुलिस ने कम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। संस्था द्वारा मुकदमे की धारा को बदल कर कड़ी धाराए लगाई जाने एवम जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, इसकी मांग की गई। अथर्व के पिता गजेंद्र सिंह एवम उनके परिवार वालो ने पूरी घटना की जानकारी दी साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन से भी कार्रवाई करने की मांग की गई, जिससे परिसर में ऐसी घटना दोबारा न हो सके। इस दौरान श्रुति चड्ढा, निहारिका श्रीवास्तव, जगदीश सुंदरानी, हिमांशु चड्ढा, जितेंद्र पुंशी आदि उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश