झांसी-खजुराहो मार्ग के कच्छप गति से निर्माण पर सख्त नाराजगी

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/11/20 05:23 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में झांसी-खजुराहो मार्ग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए एन एच ए आई द्वारा बेहद सुस्त रफ्तार से हो रहे कार्यों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि कार्य की गति बढ़ाते हुए कार्य पूर्ण किए जाएं ताकि यातायात वआवागमन सहज हो सके। संपूर्ण प्रोजेक्ट दिसंबर 2020 तक पूर्ण किया जाना है परंतु एनएचएआई ने बताया कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण होगा। सर्विस लेन अवश्य बनाएं जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त मार्ग में 25 पुल का निर्माण किया जाना है परंतु उनकी स्थिति भी बेहद असंतोषजनक है। जिस कारण सर्विस लेन भी पूर्ण नहीं है और यातायात में ढेरों समस्याएं आ रही है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा सुस्त गति से काम करने के कारण लगभग 10 से 12 स्थानों पर कानून व्यवस्था बिगड़ी है । कार्यदायी संस्था द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कार्य गुणवत्ता विहीन कराए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि कार्य यदि गुणवत्ता के साथ नहीं किए जाएंगे तो कार्यवाही की जाएगी। समस्याओं का निदान करते हुए कार्य करें झांसी-खजुराहो मार्ग निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 1410 करोड़ का प्रोजेक्ट है। उक्त कार्य दिसंबर 2020 तक पूर्ण किया जाना था, परंतु एनएचएआई द्वारा उक्त कार्य मार्च 2021 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस गति से निर्माण कार्य होगा तो संभव नहीं है कि मार्च 2021 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे स्थान जहां समस्या नहीं है वहां गति के साथ कार्य पूर्ण किया जाए। बैठक में उन्होंने ओरछा, सकरार, बंगरा आदि जगहों पर समस्या का निदान करते हुए निर्माण कार्य पूर्ण किये जाए ताकि जनमानस को आवागमन में असुविधा ना हो। बबीना मार्ग चौड़ीकरण मैं तेजी लाएं जिलाधिकारी ने बैठक में झांसी-बबीना मार्ग के चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि चौड़ीकरण कार्य जल्द पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा एनओसी मिलने तथा विद्युत पोल शिफ्टिंग, पेयजल पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद कार्य गति के साथ नहीं हो रहा है। उन्होंने उक्त चौड़ीकरण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, डीएफओ वीके मिश्रा, अपर नगर आयुक्त शदाब असलम एसडीएम सदर राजकुमार, कन्सल्टेन्ट एनएचएआई डीके शुक्ला सहित लोकनिर्माण विभाग, जल निगम, जलसंस्थान , विद्युत विभाग, बीएसएनएल, रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश