24 अप्रैल के पहले पात्रों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण, ऐसे मिलेगा लाभ

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/04/20 06:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, डीएम आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए कड़े निर्देश जारी किए, डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराए। योजना अंतर्गत पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय परिवार को 3 माह निशुल्क खाद्यान्न वितरण प्रत्येक दशा में 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक हर हाल में कर दे, वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने सख्त अल्फ़ाज़ में कहा कि उचित दर विक्रेता सोशल डिस्टेंसी का पालन करें और एक बार में 5 लोगों को ही खाद्यान्न वितरित करें, भीड़ ना लगाएं।
यह रहेगी प्रक्रिया
समीक्षा बैठक में डीएसओ तीर्थराज यादव ने बताया कि कार्डधारक माह अप्रैल 2020 में आवंटित नियमित खाद्यान्न को 12 अप्रैल 2020 तक प्रत्येक दशा में प्राप्त करें। अप्रैल 2020 में निर्मित खाद्यान्न का वितरण समस्त अंत्योदय योजना के कार्डधारकों को अनुमन्य 35 किलोग्राम (20 किलोग्राम गेहूं, 15 किलो चावल) खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है तथा मनरेगा जॉब कार्ड धारक अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक अथवा नगर विकास में दिहाड़ी मजदूर हैं, उनके पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर 5 किलो (3 किलोग्राम गेहूं , 2 किलोग्राम चावल) का खाद्यान्न निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन राशन कार्डधारकों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पा आ रहा है उनके लिए प्रोक्सी वितरण की तिथियां माह अप्रैल 2020 में निर्मित वितरण 12 अप्रैल 2020 तथा अतिरिक्त चावल के वितरण हेतु दिनांक 26 अप्रैल 2020 रहेगी। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पाॅस से वितरण के समय अत्यंत सतर्कता बरती जाना आवश्यक है। इसके लिए उचित दर विक्रेता की जिम्मेदारी होगी कि दुकान पर सैनिटाइजर, साबुन एवं पानी रखें और हाथ धुलने के उपरांत ही ई-पाॅस का प्रयोग किया जाए।
भीड़ एकत्र ना हो
समस्त उचित दर विक्रेता खाद्यान्न विक्रेता को पूर्व में निर्देश दिए गए हैं कि भीड़-भाड़ एक साथ इकट्ठा ना हो।इसके लिए प्रचार-प्रसार/मुनादी कराएं। सोशल डिस्टेन्सी का कड़ाई से पालन हो तथा लाभार्थी अथवा नोडल अधिकारी और विक्रेता मुंह पर मास्क लगाए या मुंह कपड़े से अवश्य ढके। इस मौके पर सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, बी प्रसाद, एसडीएम संजीव कुमार मौर्य सहित समस्त एसडीएम व नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश