नगर में चयनित स्थानों पर खुले मैदानों में लाटरी के माध्यम से आवंटित की जाएं दुकानें

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/11/20 07:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने दीपावली पर्व पर नगर मेंआतिशबाजी की दुकानें लगाए जाने की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी को फायर सेफ्टी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। उन्होंने नगर के लक्ष्मी गेट बाहर स्थाई दुकानों की जांच हेतु टीम गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में रहने वाले परिवारों के जीवन को संकट में नहीं जा डाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि फायर सेफ्टी का यदि इंतजाम प्रॉपर नहीं है तो लाइसेंस निरस्त किया जाए। साथ ही उन्हें आबादी से दूर स्थापित किए जाने की भी निर्देश दिए। लॉटरी के माध्यम से आवंटित करें दुकान है विकास भवन सभागार में नगर के पटाखा विक्रेताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि नगर के सात स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां दिनांक 12,13 व 14 नवंबर 2020 (तीन दिवसीय) अस्थाई पटाखों की दुकानें लगेगी। इन स्थानों पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, फायर सेफ्टी हेतु मौके पर फायर बिग्रेड तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थलों पर लाटरी के माध्यम से ही दुकानों का आवंटन सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। पटाखा विक्रेता अपने साथ अन्य लोगों की सुरक्षा का इंतजाम कर ले। फायर सेफ्टी की व्यवस्था हो जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली त्यौहार मनाए जाने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज झांसी मैदान में अस्थाई दुकानें लगाए जाने हेतु पूर्व में जानकारी दी गई थी,परंतु राजकीय इंटर कॉलेज में बीटीसी /डीएलईएड की परीक्षाएं संचालित होने के कारण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें नहीं लगेगी। इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, जेडीए सचिव त्रिभुवन विश्वकर्मा, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, एसडीएम राजकुमार, आतिशबाजी विक्रेता महेंद्र सहगल, सलज जैन, अनिल जैन, हेमंत जुनेजा सहित अन्य अधिकारी व पटाखा विक्रेता उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश