व्यापारियों ने कोरोना फाइटर्स पर की फूलों की वर्षा

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/04/20 02:22 AM

Share via Whatsapp

Banda


रिपोर्ट- अनवर रज़ा
बांदा, कोरोना महामारी के चलते लाकर डाउन में पिछले 15 दिनों से अपने सभी काम छोड़ कर घरों में बंद बाँदा की जनता ने आज शहर में घूम घूम कर सुरक्षा मे लगे कोरोना फाइटर्स के रूप में इस वैश्विक महामारी से लड रहे पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और सिपाहियों पर अपनी छतों से फूलों की बारिश कर उनका अभिवादन किया |
कहीं प्यार कहीं तकरार
जिस तरह लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए कही प्यार से तो कहीं डाँट कर और कही पीटकर लोगों की जाँन बचाने के लिए अपने परिवार और बच्चों को भूल कर दिनरात लोगों की सेवा मे लगे, यह पुलिस के जवान वास्तव में कोरोना फाइटर्स के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं |एक तरफ जहाँ डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है वही सफाईकर्मी और पुलिस के जवान भी इस महामारी में किसी हीरो से कम नहीं नजर आते। रात हो या दिन धूप हो या गर्मी लगातार सुरक्षा में लगे हुए है और इनका इस तरह से सम्मान किया जाना इनका अधिकार भी है | वही पुलिस के जवानों ने व्यापरियों और जनता का इस असीम उदारता और प्रेम सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है |



बुंदेलखंड

देश / विदेश