बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने विशाल बाइक रैली निकाल कर दिया एकता का संदेश

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/10/20 05:57 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, में अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 में जयंती बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति ने पटेल चौक पर हर्षोल्लास से मनाई बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल मंडी रोड झांसी से मुख्य अतिथि आर पी निरंजन एमएलसी प्रतिनिधि द्वारा विशाल बाइक रैली का शुभारंभ किया गया बाइक रैली लक्ष्मी गेट, बड़ा बाजार मानिक चौक ,कोतवाली, जीवन शाह, इलाइट चौराहा, के बाद पटेल चौक पर पहुंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि आशीष पटेल एमएलसी ने माल्यार्पण किया तत्पश्चात सरदार पटेल जी के जन्मदिवस पर पटेल चौक पर ही एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया जिस के मुख्य अतिथि आशीष पटेल एमएलसी कार्यवाहक अध्यक्ष अपना दल (एस) एवं कालका प्रसाद पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस की अध्यक्षता में हुई गोष्टी में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश पटेल, टीकाराम पटेल, प्रदीप पटेल, राजकंतेश वर्मा अरविंद पटेल, जयप्रकाश पटेल, संतोष पटेल, महेंद्र मडगुवा, शिव शंकर पटेल, डॉक्टर पी एल वर्मा, चरण सिंह पटेल जगरूप सचान, सुरेंद्र प्रकाश निरंजन, अवधेश निरंजन विनोद निरंजन मनोज निरंजन आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष पटेल समाज की एकता एवं एकजुटता पर बल दिया कार्यक्रम के अध्यक्ष कालका प्रसाद पटेल द्वारा समाज को चहुमुखी विकास के लिए प्रेरित किया सरदार पटेल जयंती का कार्यक्रम महानगर एवं युवा पटेल वाहिनी के तत्वाधान में आयोजित किया गया महानगर अध्यक्ष डॉ बीके निरंजन महानगर महामंत्री सानंद सचान युवा पटेल वाहिनी के अध्यक्ष केंद्र पटेल एवं महामंत्री रंजीत पटेल रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ बीके निरंजन एवं वीरेंद्र निरंजन ने किया अंत में सभी का आभार विनोद निरंजन महामंत्री के द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पटेल समाज के सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें मीरा निरंजन, रामकिशन, उषा पटेल, अवधेश कुमारी, डॉक्टर विक्रम पटेल , मुकेश सचान, राजेंद्र पटेल, गुलजारीलाल निरंजन, कृष्ण कुमार, आशीष, फूलचंद सचान, आर आर निरंजन, एचपी पटेल, पूरन सिंह, मोहर सिंह, धर्मेश पटेल, सूर्य प्रकाश, धर्मपाल पटेल टीकमगढ़, उदित,एवेंद्र, देवेंद्र पटेल, सुरेंद्र, हरेंद्र, पंकज, रामकुमार, नंदकिशोर, अरविंद, रामशंकर, शिवाजी, जम्मन, आलोक, सौरभ पटेल, हरिशंकर, सुनील, पर्वत पटेल आशीष पटेल स्केल आदित्य निरंजन अखिलेश पटेल, विपिन पटेल, हनी पटेल , रवि प्रकाश सचिन पटेल, मधुकर निरंजन, डॉ उपेंद्र निरंजन लाखन सिंह पटेल, विजय पटेल बगरौनी, देवेंद्र पटेल, सुमित पटेल, अखिलेश कुशवाहा, नवल कुशवाहा, सौरभ पटेल, धर्मेंद्र पटेल, परमानंद पाल, कौशल पटेल गोविंद पटेल, राजेश सचान आदि लोग उपस्थित रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश