इंदिरा जी ने इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल बदल दिया :अरविंद वशिष्ठ

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/10/20 04:43 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ट की अध्यक्षता में भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस बिहारी इंटर कॉलेज प्रांगण में इंदिरा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गोष्टी की गई एवं सरदार वल्लभभाई पटेल पूर्व ग्रह मंत्री भारत सरकार की इलाहाबाद बैंक चौराहे स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई! भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया एवं राजाओं का प्रिवी पर्स बंद करा कर यह साबित कर दिया कि कांग्रेस आम आदमी के साथ है! शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा में कहा कि देश इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल को कभी भुला नहीं सकता इंदिरा गांधी जी ने अपने कार्यकाल में इतिहास ही नहीं बल्कि भूगोल बदल दिया और पाकिस्तान को चीर कर नए राष्ट्र बांग्लादेश का निर्माण कर दिया! सरदार वल्लभ भाई पटेल हिंदुस्तान की लौह पुरुष के रूप में जाने जाते हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में राज्यों का विलय करा कर अखंड भारत का निर्माण किया! हम दोनों महान आत्माओं को शत शत नमन करते हैं! सभा का संचालन वरिष्ठ गांधीवादी नेता राजेंद्र रेजा ने किया! आभार कार्यक्रम की संयोजिका किश्वर जहां ने व्यक्त किया! अवसर पर राजेंद्र सिंह यादव, राहुल रिछारिया, अफजाल हुसैन,भरत राय, मनीराम कुशवाहा, योगेंद्र सिंह पारीछा, एचपी पटेल, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, शमशाद बेगम ,मीना आर्य, गिरजाशंकर राय, मजहर अली,आतिफ खान, आरिफ सलीम, सुरेश नगाइच, अनिल रिछारिया, चौधरी साहिल, अमीरचंद आर्य, शेखर नलवंशी, आसिया सिद्दीकी, सईदा बेगम, आबिदा खान, साजिदा खान, खालिदा खान, मुनीर खान आदि ने विचार व्यक्त किए !



बुंदेलखंड

देश / विदेश