कोरोना वायरस रोकथाम की समीक्षा, सभी को अलर्ट रहने का कमिश्नर ने दिया निर्देश

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/03/20 05:59 AM

Share via Whatsapp

jhansi

झांसी, सोमवार को सुभाष चन्द्र शर्मा आयुक्त झांसी मंडल झांसी द्वारा कोविड 2019 वायरस आपदा के कारण लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति से निपटने के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही समस्त वस्तुओं की अद्यावधिक स्थिति की जानकारी दी गई और सभी व्यवस्थाओं को गतिमान रखने हेतु निर्देश दिए गए। यातायात वितरण व्यवस्था
कमिश्नर झांसी ने रूट पैकेट वितरण यातायात व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। हाईवेज पर बाहर से आने वाले यात्रा कर रहे प्रवासी, श्रमिकों एवं लोगों के लिए अस्थाई स्क्रीनिंग कैंप, आश्रय स्थल स्थापित करने तथा इन कैंपों में पर्याप्त भोजन, पेयजल, साफ शौचालय, साबुन तथा चिकित्सा आदि की व्यवस्था कराए जाने, उनके आश्रय एवं भोजन इत्यादि के संबंध में किए जा रहे उपायों को बताए जाने, परिवहन की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। अस्थाई स्थलों में रहने वाले सभी व्यक्तियों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी निर्देश दिए गए। साथ ही सभी अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये। अधिकारियों ने किया विचार मंथन समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक झांसी सुभाष सिंह बघेल ,जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार, राहुल मिठास पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं डॉ एस बी मिश्रा अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, झांसी मंडल आदि अधिकारीगण उपस्थित है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश