दो पत्नियों को तलाक दिया नहीं तीसरी शादी कर ली, फिर पत्नी को जलाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

samwadbundelkhand.com | Updated : 23/10/20 02:56 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी। झांसी थाना कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क शुरुआत करने के बाद जैसे ही कमिश्नर, आईजी, विधायक बाहर निकले उसी वक्त रोती हुई महिला आई और न्याय की गुहार लगाने लगी मामला सदर थाना इलाके का है। महिला ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारा पीटा और मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की, जिसकी शिकायत सदर बाजार थाने में की लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई महिला थाने में भी शिकायत की है, वहां भी किसी ने नहीं सुना। जब उसे जानकारी हुई थी यहां पर बड़े अधिकारी आने वाले हैं तो वह यहां पर आ गई, पीड़िता ने अपने पति पर आरोप लगाया कि आरोपी पति पहले दो शादी कर चुका है, दोनों बीवियों को घर से निकाल दिया है। बिना तलाक दिये तीसरी शादी कर ली और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, तत्काल मुकदमा लिखा जाए आईजी सुभाष सिंह बघेल ने पीड़िता की समस्या सुनी और तत्काल मुकदमा का आदेश कर दिया। मामला कोतवाली पुलिस दर्ज कर रही है विवेचना भी कोतवाली पुलिस की करेगी गौरतलब है कि पीड़िता रुखसार (परिवर्तित) 20 दिन पहले ससुराल से मारपीट कर निकाल दिया गया उसको जलाने की कोशिश की गई पीड़िता का आरोप है कि उसका पति पहले दो शादियां कर चुका है बगैर तलाक दिए हुए तीसरी शादी की, गरीब लड़कियों को टारगेट रुखसार ने बताया कि आरोपी परिवार गरीब लड़कियों को टारगेट करता है, उनके साथ संबंध बनाता है और फिर उन्हें छोड़ देता है, पीड़िता चाहती है कि उसके साथ उन 2 महिलाओं को भी न्याय मिल सके, जिनको बगैर तलाक छोड़ दिया गया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश