हवाई अड्डे की फाइल ने पकड़ी तेज रफ्तार टीम ने की बैठक और मुआयना

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/10/20 05:33 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, में सिविल हवाई अड्डा बनाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री के सचिव संजय प्रसाद व एयर पोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया( एएआई )की टीम ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की। इसके पूर्व उन्होंने ललितपुर में भी एयर स्टिप का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि झांसी में अभी सेना की हवाई पट्टी है, जिसका मौका पड़ने पर वीआईपी के प्लेन उतारने के लिए उपयोग किया जाता है। लंबे समय से यहां सिविल हवाई अड्डा बनाने की कोशिश चल रही है। सांसद अनुराग शर्मा की पहल पर इस बार तहसील सदर के ग्राम सिमरधा में जमीन चिन्हित की गई है, जिसका एएआई के अधिकारी निरीक्षण कर चुके हैं। आज सचिव मुख्यमंत्री ने पूरी टीम के साथ सैन्य हवाई पट्टी व प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पूरी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जायेगी और आदेश मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा आईजी सुभाष सिंह बघेल जिलाधिकारी आंद्रा वामसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु व कई अधिकारी मौजूद रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश