आग जलाई थी चाय के लिए पर हो गया हादसा, आंखों के सामने धू-धू कर कुकिंग गैस सिलेंडर स्वाहा

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/10/20 06:25 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट, आकाश राठौर -दीपक महाजन झाँसी, थाना कोतवाली क्षेत्र सैयर गेट के पास एक घर में चाय बनाते वक्त कुकिंग गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी रास्ता सकरा होने के कारण अंदर नहीं जा पाई, लेकिन फायर बिग्रेड के कर्मियों ने अपनी टेक्निक से तत्परता दिखाते हुए उस सिलेंडर की में लगी आग को बुझाया, तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली है, कलेजा हलक में आया दमकल प्रभारी जगत सोमवार शाम अपने ऑफिस में तत्पर बैठे हुए थे तभी एक फोन कॉल आया कि सैयर गेट के पास मकान नंबर 216 में गैस सिलेंडर में आग लग गई है, त्वरित कार्रवाई करते हुए काशीराम के बेटे चंपालाल के घर पूरी टीम पहुंच गई, गाड़ी रास्ता छोटा होने की वजह से अंदर नहीं जा पा रही थी, जिसकी वजह से दमकल विभाग ने अपनी अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया और कुछ साजो सामान लेकर चंपालाल के घर पहुंच गए और वहां जाकर देखा तो सिलेंडर नीचे पड़ा हुआ था, आसपास के लोग घबराए हुए थे आग बुझाने की कोशिश हो रही थी, इस बीच जगत की टीम ने कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाया और सभी की जान सुरक्षित की, गौरतलब है कि अगर दमकल की टीम कुछ पल और लेट हो जाती तो यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था, लेकिन अब सब कुछ सामान्य है घर के लोग इस बात की राहत मना रहे हैं कि सिलेंडर में आग लगी थी और उस पर काबू पा लिया गया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश