धोनी और कोहली को बेचने वाले झांसी में 12 सट्टेबाज पकड़े,आईपीएल में ये सफेदपोश इंवॉल्व

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/10/20 04:48 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, आईपीएल भले ही भारत में ना हो रहा हो, दुबई, आबू धाबी, शाहजहां में मैच खेले जा रहे हो, लेकिन आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को अपने भाव पर सट्टे के माध्यम से बेचने वाले झांसी से बड़ा कारोबार संचालित कर रहे थे, झांसी पुलिस ने एक दर्जन आईपीएल सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है, आईपीएल शुरू होते ही शहर में यह सट्टेबाज सक्रिय हो गए थे इन सटोरियों को पकड़ने के लिए पुलिस अपना जाल बिछाए हुए थी और इसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के चलते मुरारी नगर से सट्टा खिलाते हुए इन शातिरों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित धर दबोचा गया, यह सामान बरामद पुलिस ने चार लैपटॉप, एक एलईडी, सेटअप बॉक्स, 29 मोबाइल नोटबुक पर्ची, ₹81200 नकदी बरामद भी की है। पुलिस की माने तो यह सट्टेबाज अंतरराज्यीय गैंग से जुड़ा हुआ है फिलहाल पुलिस इनसे और जानकारी जुटा रही हैं। पकड़े गए राम गौतम, दीपक जग्गा, मुमताज मध्य प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं, हितेश अलवानी सिंधी कॉलोनी नवाबाद थाना का रहने वाला है, प्रेम डोडेजा इंदौर तरुण डोडेजा इंदौर, शुभम उपाध्याय तिलायनी बजरिया झांसी, अतुल पाखरे धनिया पुरा, कैलाश मैदान इंदौर संजय हिंदवानी इंदौर, गिरीश पंजाबी महाराष्ट्र समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया यह लोग बिहार मध्य प्रदेश कई जिलों के रहने वाले हैं जिससे साफ होता है कि झांसी में कितना बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था, जिससे युवा सट्टेबाजी की गर्त में जा रहे थे, पुलिस की इस कार्यवाही से सभी लोगों को मिली राहत मिली है इस बात की जानकारी सीओ सिटी राजेश सिंह ने दी,



बुंदेलखंड

देश / विदेश