भू माफियाओं की शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित अधिकारियों के द्वार

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/10/20 03:52 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करने तथा विरोध करने पर पीड़ित के खिलाफ ही पुलिस से मिलकर मुकदमा दर्ज करा देने के मामले को लेकर आज पीड़ित पक्ष ने पुलिस अफसरों का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर निवासी किशन लाल कुशवाहा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि राजनीतिक रूप से दबंग अभिषेक भार्गव ने उसकी 100 साल पुरानी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत जब उसने थाना कोतवाली में दी तो पुलिस ने उल्टा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। किशन लाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमे में जो समय दर्ज किया है, उस समय वह बबीना विधायक के निवास पर थे, जिसकी वीडियो क्लिप उनके पास उपलब्ध है। इसके अलावा 4 बजे वह कोतवाली थाने में थे, जबकि 5 बजे नायब तहसीलदार व लेखपाल और कानूनगो उसकी जमीन पर नाप करने आए थे, जिसकी वीडियो क्लिप उसके पास उपलब्ध है। इसके बाद भी पुलिस ने उसके व उसके परिवार के खिलाफ दोपहर 3 से 4 बजे का समय बताकर दीवार गिराने का मुकदमा कायम कर लिया। प्रार्थना पत्र में उसने जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने तथा दर्ज मुकदमे की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की।



बुंदेलखंड

देश / विदेश