पेंशन योजना का श्रम विभाग का लगा कैंप, व्यापारियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/10/20 04:48 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल महानगर शाखा के तत्वधान में केंद्र सरकार की पेंशन योजना के अंतर्गत आज सीपरी बाजार अत्रि चौराहे पर कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी लेबर कमिश्नर नदीम अहमद एवं अध्यक्षता उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने की मुख्य अतिथि डिप्टी लेबर कमिश्नर नदीम अहमद ने कहा कि कर्मचारी एवं व्यापारियों की सुविधाओं के लिए यह कैंप लगाया गया है रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 60 साल की आयु पूर्ण होने पर कर्मचारी व व्यापारियों को स्वता योजना चालू हो जाएगी अपने आप बैंक अकाउंट में प्रत्येक महीने पेंशन की राशि जमा होगी इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का उन्होंने आह्वान किया अध्यक्षता कर रहे संजय पटवारी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा सरकार से यह मांग की गई थी कि कर्मचारियों की तरह ही व्यापारियों को भी पेंशन दी जाए व्यापारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने इस योजना को चालू किया है इसमें व्यापारी जिनकी उम्र 40 साल से कम है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस योजना का लाभ लें एवं दुकानों पर कर काम कर रहे कर्मचारी को भी दर्शन कराएं जिससे कि 60 साल की आयु के बाद वह अपने लाभ ले सके महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला महिला व्यापार मंडल कि महानगर अध्यक्ष शालिनी गुरबक्सनी ,सीपरी महिला व्यापार महासमिति की अध्यक्ष राखी बुद्ध राजा और सीपरी बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष दीपक बंटी वशिष्ट एवं महामंत्री अजय चड्ढा ने कहा है कि इस तरह के कैंप आगे भी आयोजित कराए जाएंगे जिससे कि अधिक से अधिक लोग इससे लाभ ले सके एवं अपने बुढ़ापे का सहारा बना सके इस शिविर में लेबर अधिकारी कुमारी नीलम, लेबर अधिकारी अविनाश अवस्थी,लक्ष्मी नारायण यादव,दीपा छाबड़ा,रेखा उपाध्याय,शालिनी मदान,सोनिया चड्ढा,शेफाली अरोरा,श्याम भारद्वाज,निसार अहमद(गुडडू),मुकेश साहू,चौधरी साहिल,अजीत सेठी,प्रभु दयाल साहू,दिलबाग सिंह भुसारी,नरेंद्र साहू,अजय तिवारी(अज्जू),अशोक गुरबक्सां नी,प्रदीप अग्निहोत्री,प्रदीप गुप्ता,सतीश जैन,शैलेश भाटिया,मनीष अग्रवाल,नीरज भाटिया,प्रकाश संगतानी, प्रिंस भुसारी,दीपक भाटिया,दिलबाग सिंह होरा,मंजीत सिंह,सालिगराम राय,राकेश खुल्लर,मोहम्मद यासीन, अनिल बबेले,विकास चौरसिया,राजू मामा,नवीन चोपड़ा, भाई, सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के महामंत्री अजय चड्ढा ने एवं आभार युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष चौधरी साहिल ने व्यक्त किया



बुंदेलखंड

देश / विदेश