उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद झांसी की नवीन कार्यसमिति घोषित।

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/10/20 10:17 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, 6 अक्टूबर 2010 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे द्वारा झांसी जनपद की इकाई को पुनर्गठित करते हुए जितेंद्र दीक्षित को जनपद झांसी का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया था तथा जनपद की नई शिक्षकों को दिलाएंगे न्याय कार्यसमिति गठित करने हेतु निर्देशित किया गया ,जिस के क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद झांसी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित द्वारा आज प्राथमिक शिक्षकों के सबसे विशाल संगठन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद झांसी की नई -कार्य- समित की घोषणा की गई। लंबित मांग जल्द होगी पूरी आप अवगत हैं कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पूर्व में अभिमन्यु तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष) के नेतृत्व में शिक्षकों की अनेक लड़ाईयों को लड़ते हुए प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को केंद्र के समान वेतनमान दिलाया एवं शिक्षक हितों की अनेक महत्वपूर्ण मांगों को संगठन के नेतृत्व में सरकार से संघर्ष करते हुए पूरा कराया। प्राचीन एवं ऐतिहासिक संगठन की गरिमा को बनाए रखते हुए प्रदेश के शिक्षकों ने इसी संगठन के नेतृत्व में अनेक अवसरों पर शिक्षक हितों की अनेक लड़ाइयां सफलतापूर्वक पूरी की। आज जब कि शिक्षकों के सामने मृतक आश्रित नियुक्ति, 17140 का वेतनमान, प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल की पदोन्नति , पुरानी पेंशन बहाली एवं विभाग में अनेकों मांग लंबित हैं ऐसे समय में संगठन के सामने चुनौतियां और बढ़ जाती हैं वहीं दूसरी ओर सभी शिक्षकों के सहयोग से शिक्षकों की गरिमा को पुनः वापस लाने एवं शिक्षा और प्राथमिक शिक्षक संघ के पुराने गौरव को पाने की कठिन चुनौती है जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक बड़ी भूमिका निभाते हैं। नए शिक्षकों को करेंगे सम्मिलित प्राचीनता के साथ नवीनता के क्रम में नए नए कार्यकर्ताओं को शिक्षक संघ में लाने के उद्देश्य से आज जिले की नई कार्यसमिति घोषित की गई जिसमें अनेक ओजस्वी शिक्षकों को सम्मिलित किया गया। जिसमें विशेषकर महामंत्री के रूप में चौधरी धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में पुष्पेंद्र कुशवाहा, संयुक्त मंत्री के रूप में शिव कुमार पाराशर, एवं कोषाध्यक्ष के रूप में चरण सिंह पटेल का मनोनयन बहुत महत्वपूर्ण है। पूरी जिला कार्यसमिति नए एवं ओजस्वी शिक्षकों से बनी है जो निश्चित ही शिक्षक समस्याओं के समाधान में अपनी प्रभावी भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित ने नई कार्यकारिणी घोषित करते हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं एवं शिक्षक हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश