फांसी लगाने के लिए 20 फीट ऊपर पेड़ पर चढ़ा सजायाफ्ता कैदी, मौत से हड़कंप

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/10/20 16:35 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, झांसी जेल में एक सजायाफ्ता कैदी में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी, जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा, सजायाफ्ता कैदी नंदराम की बॉडी को नीचे उतारा गया, एसपी सिटी ने बताया कि मामला सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया, नंदू उर्फ नंदराम 2012 से हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा भोग रहा था, जेल के अंदर पेड़ पर चढ़कर गमछे से उसने फांसी लगाई है, उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है, जब एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी से पूछा गया क्या उत्पीड़न से तंग आकर कैदी ने फांसी लगाई है तो उन्होंने बताया कि अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है, हत्या का मुकदमा बबीना निवासी नंदू उर्फ नंदराम पर वर्ष 2010 में हत्या और एससी एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें मामले की सुनवाई के बाद 2012 में उसे आजीवन कारावास की सजा दे दी गई थी, इसके बाद से ही वह तनाव में था, लेकिन नंदू ने फांसी क्यों लगाई आखिर क्या कारण सामने आया इन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश